युवक ने रिटायर्ड फौजी के घर में पेट्रोल डालकर लगाई आग, आंख खुलने पर बाहर भागे घरवाले
उत्तराखंड के रुड़की में पुरानी रंजिश में युवक ने दोस्त के साथ मिलकर सेवानिवृत्त फौजी के घर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी। आंख खुलने पर परिवार वालों ने बाहर निकलकर जान बचाई और शोर मचा दिया।
 

मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और घटना की जानकारी लेकर आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान एक युवक की पहचान हो गई जबकि पुलिस दूसरे की पहचान में जुटी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित देव एनक्लेव कॉलोनी (ढंडेरा) निवासी नीरज कुमार सेवानिवृत्त फौजी हैं। बृहस्पतिवार रात वह परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे किसी ने घर के आंगन में खड़ी कार और स्कूटी समेत दीवारों पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी।

कार और बाइक में आग की ऊंची लपटें उठते देख फौजी और उनके परिवार की आंख खुल गई। उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो होश उड़ गए। किसी तरह परिवार वालों ने बाहर निकलकर जान बचाई और शोर मचा दिया।


 



शोर सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए और मौके पर पहुंचे। लोगों ने आग पर पानी डालकर किसी तरह काबू पाया और सूचना पुलिस को दी। आग से कार और बाइक बुरी तरह जल गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने फौजी से जानकारी लेने के बाद पास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें एक युवक अपने साथी के साथ बाइक से जाते नजर आया। फौजी और आसपास के लोगों ने एक युवक की पहचान कर ली। फौजी ने पुलिस को बताया कि युवक की उससे पुरानी रंजिश है।

बदला लेने के लिए उसने घर में आग लगाई है। फौजी ने युवक और उसके साथी के खिलाफ तहरीर दी। सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर उज्ज्वल निवासी शिवाजी कॉलोनी (ढंडेरा) और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युवक घर से फरार है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।