मदरसों को उत्तराखंड मदरसा बोर्ड की नियमावली के तहत मिलेगी मान्यता

मदरसों को अब उत्तराखंड मदरसा बोर्ड की नियमावली के तहत मान्यता मिलेगी। बोर्ड के डिप्टी रजिस्ट्रार हाजी अखलाक अहमद के मुताबिक नवंबर 2019 में इस नियमावली को मंजूरी मिली थी। जबकि इससे पहले यूपी की नियमावली के तहत मदरसों को मान्यता मिलती आ रही थी। उन्होंने कहा कि जिन मदरसों को यूपी की नियमावली के तहत मान्यता मिली है, उन्हें नए सिरे से मान्यता लेने की जरूरत नहीं होगी। 


 

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के डिप्टी रजिस्ट्रार के मुताबिक उत्तराखंड मदरसा बोर्ड की अपनी नियमावली न बन पाने से 167 मदरसों को यूपी के समय से चली आ रही नियमावली के अनुसार मान्यता दिए जाने की प्रक्रिया चल रही थी। लेकिन इनमें से किसी भी मदरसे को मान्यता का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया था।

अब उत्तराखंड की अपनी नियमावली बन चुकी है। ऐसे में इन मदरसों को उत्तराखंड की नियमावली के तहत मान्यता लेनी होगी। जबकि यूपी के समय से जिन मदरसों के पास मान्यता है, उनकी पूर्व की मान्यता चलती रहेगी।